मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2021 Online Form & Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana Bihar लाभ, उद्देश्य, योग्यता, योजना के आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़, ऑनलाइन आवेदन कैसे दे, आवेदन की स्थिति कैसे जाँचे।।
मुख्यमंत्री बालिक स्नातक प्रोत्साहन योजना क्या है ?
बिहार सरकार ने लड़कियों के लिए एक योजना चलाई है. इस योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना है. जिसके तहत सरकार ने लड़कियों को स्नातक किया ग्रेजुएशन की डिग्री लेने पर 50000 रूपये देने का ऐलान किया है. सरकार के आदेश अनुसार ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद ये पैसे सीधा छात्राओं के खाते में भेज दिए जाएंगे. इस योजना तहत 1.5 लाख छात्राओं को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत पिछले साल 1.4लाख आवेदन आए थे. इनमे से लगभग 84443 कन्याओं को आर्थिक सहायता दी गई थी. इनमें बाकी बची आवेदनों को खामी होने के कारण वापस कर दिया गया था. इस खामी का संशोधन करते हुए बचे हुए लाभार्थियों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाएगा. सरकार की तरफ से वित्त वर्ष 2020 के लिए इस योजना के तहत 200 करोड रुपए का प्रावधान किया गया था. जिसे साल 2021 के लिए बढ़ाकर 300 करोड़ रुपए कर दिया गया है.
Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana Bihar 2021
बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता धनराशि प्राप्त करने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.इस योजना के लिए पंजीकरण कराने के बाद ही छात्रा को उसकी बचत खाते में राशि भेज दी जाएगी.आप भी इस योजना का फायदा उठा सकती हैं. Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.इस योजना का उद्देश्य क्या है.और आप इसके लाभार्थी बन कर क्या फायदा उठा सकते हैं.इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी.
योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना |
आवेदन करने की तिथि शुरू करें | अब उपलब्ध है |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | घोषित नहीं किया गया |
लक्ष्य | छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए |
लाभार्थी | राज्य की लड़कियां |
स्कीम का प्रकार | राज्य सरकार योजना |
आवेदन का तरीका | Online |
सरकारी वेबसाइट | http://edudbt.bih.nic.in/ |
योजना की विशेषताएं
★ इस योजना के अंतर्गत लगभग ₹50000 की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने की स्थित में बिहार की बालिकाओं को दी जाएगी.
★ ये धनराशि कन्याओं को जन्म लेने से लेकर स्नातक पास होने तक किश्तों में दी जाएगी.
★ मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी राशि दी जाएगी.
★ इस योजना का बजट 300 करोड़ रुपए तय किया गया है
बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य/ लाभ
✍ लड़कियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना .
✍ बालिकाओं की आत्मनिर्भर बनाना.
✍ लड़कियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना.
✍ राज्य का शिक्षा क्षेत्र में विकास करना.
✍ बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाना.
कौन है बिहार सीएम बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए पात्र
✎. आवेदक का बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी है
✎. केवल वे छात्राएं जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और संबंधता प्राप्त महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. वहीं इस योजना के लिए आवेदन दे सकती हैं.
✎. इस योजना का लाभ एक परिवार से केवल दो ही बेटियां उठा सकती है अगर किसी परिवार में पहले ही दो बेटियों ने योजना के लिए आवेदन भर दिया है तो तीसरी बेटी योजना के लिए अपात्र हो जाएगी.
✎. इस योजना का लाभ बिहार में रहने वाले किसी भी धर्म अथवा समुदाय के लोग उठा सकते हैं.
Balika Snatak Protsahan Yojana के लिए जरूरी निर्देश
👉 आवेदन देते समय ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी आधार कार्ड के अनुसार होनी चाहिए.
👉 अगर आपका महाविद्यालय सूची में शामिल नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क कर उन्हें नाम जोड़ने के लिए आग्रह कर सकते हैं.
👉 एक विद्यार्थी केवल एक ही आवेदन दे सकता है.
👉 आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट सेव से भी किया जा सकता है .
👉 अंतिम रूप से जमा करने से पहले अपनी जानकारी पुनः जांच लें.
👉 सबमिट बटन दबाने के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा.
जरूरी दस्तावेज
✔. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
✔. आवेदक के पास वैध पहचान पत्र होना चाहिए.
✔. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी.
✔. योजना की राशि सीधे बैंक में जाएगी इसलिए पासबुक होना जरूरी है.
✔. आवेदक को एड्रेस प्रूफ करने के लिए आईडी की फोटो कॉपी चाहिए होगी.
✔. आवेदक के स्नातक पास होने यानि की ग्रेजुएट होने की स्थिति में मार्कशीट की फोटो कॉपी की आवश्यकता पड़ेगी.
बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
1. इस योजना के लाभ को प्राप्त करने के लिए edudbt.bih.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी है.
2. पंजीकरण कराने के लिए आपको ई-कल्याण के अधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना है
3. यहां आपको स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन एंड यूजर लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है.
4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा.
5. आपको इसे डाउनलोड करना है. आप चाहे तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीधे सीएम बालिका प्रोत्साहन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.
6. इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर का बटन दबाना है.
7. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. जिसका प्रयोग कर आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपने आवेदन की स्थिति देख पाएंगे.
ऑनलाइन भरे हुए आवेदन फॉर्म की स्थिति कैसे देखें ?
➥ आप रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मिले यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर अकाउंट में लॉगिन करेंगे.
➥ लॉगिन करने के बाद आ-पको बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन तिथि देखें पर क्लिक करना है.
➥ यहां आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर भरने का विकल्प होगा. आपको दोनों में से कोई एक भरकर सर्च का बटन दबाना है.
➥ इसके बाद आपके सामने पंजीकरण की स्थिति खुल जाएगी.
➥ इसके अलावा इसके अलावा अगर आपको योजना के वेब पोर्टल के माध्यम से योजना के लिए पंजीकरण कराने में बाधा आ रही है तो आप बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना मोबाइल ऐप के जरिए भी पंजीकरण करा सकते हैं.
बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से जुड़े अगर आपके कोई और सवाल है तो आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी की मदद से उनके जवाब पा सकते हैं.
मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना विज्ञापन Pdf
Help Line Number
सहायता नंबर- (+91)82928-251061/ 70043-60147/89862-94256
औपचारिक ईमेल- [email protected]